
महिला को आंगन से उठा ले गया बाघ
Ruchi negi…विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम जमुण में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे ग्राम जमूण निवासी अजय भदूला ने बताया कि गांव के ही राजू भदूला की पत्नी…