Ruchi negi…. हरिद्वार में यातायात पुलिस और सीपीयू ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। 61 वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान के साथ 43 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस और सीपीयू की टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, रानीपुर मोड़ चौक, शंकर आश्रम, कृष्णा नगर पुलिया, सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक और चंडी चौक समेत विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की सघन चेकिंग की गई। नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट के तहत क्लॉम्पिंग की गई। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अभियान के दौरान 61 वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान किया गया। 18 वाहनों को टोइंग क्रेन से हटाया गया। जबकि 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बताया कि अभियान जारी रहेगा।
नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को सिखाया सबक
