रुड़की: कलियर सोहलपुर मार्ग पर माजरी गांव के पास खनन से लदे डम्फर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने डम्फर में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने शव को मौके से नही उठने दिया। पुलिस मौके पर पहुँच भीड़ को समझने में लगी है।
पुलिस के अनुसार दीक्षित ( 20 )निवासी रानी माजरा जिला सहारनपुर उप्र हाल निवासी सोहलपुर ,सिकरोढा, थाना कलियर अपने मामा मोनू के पास रहता था। वह बहादराबाद के बेगमपुर स्थित फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की रात को वह फैक्ट्री से ड्यूटी कर घर जा रहा था। जैसे ही वह सोहलपुर रोड पर माजरी गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ़्तार से खनन सामग्री से भरे डम्फर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्फर को छोड़ कर फरार हो गया। वही हादसे के बाद मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। खनन से भरे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है की खनन से भरे वाहनों से आये दिन हादसे हो रहे है। ग्रामीणों ने देर रात शव को नहीं उठाया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और को पल्लवी त्यागी मौके पर पहुचे ओर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक ग्रामीण हंगामा करते रहे।