नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, युवक पर चढ़ाई कार

Dehradun : भोगपुर के शीला चौकी मार्ग पर गुरुवार शाम नशे में धुत युवाओं का आपस में विवाद हो गया। जिसमें तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।आसपास के ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और सभी को उठाकर थाना लाई। पथराव में घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक काले रंग की स्कॉर्पियो सूर्यधार झील शीला चौकी की ओर से तेज गति से भोगपुर की ओर आ रही थी। जो ग्राम काटल शिव मंदिर के पास एक सफेद रंग की ऋषिकेश नंबर की स्विफ्ट कार जो कि अपनी दिशा में जा रही थी। उसे टक्कर मार दी। सुभाषनगर देहरादून निवासी भाजपा का झंडा लगी काले रंग की स्कॉर्पियो में दो युवक व दो युवतियां सवार थे। जो की पूरी तरह से नशे में धुत थे। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन में सवार लोगों की बहसबाजी होने लगी तो स्कॉर्पियो में सवार युवक नोटों की गड्डियां उछालते हुए अपनी अमीरी का रौब दिखाने लगा। तभी शीला चौकी की ओर से डोईवाला निवासी युवक एक वरना कार में सवार चार युवक पहुंचे और उन्होंने मार्ग पर चल रहे इस हंगामें का विरोध कर वाहन साइड करने की बात कही। जिस पर स्कॉर्पियो में सवार युवक व युवती उन युवकों से ही उलझ गए और उन पर भी नोटों की गड्डियां उछालते हुए अपनी अमीरी का रौब झाड़ने लगे। इस पर जब उन लोगों ने इस बात का विरोध किया तो स्कॉर्पियो में सवार नशे में धुत युवक व युवती उनकी कार पर पथराव करने लगे। इसके बाद कार सवार युवको ने उतरकर नशे मे पथराव करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी और जैसे ही वह अपने वाहन में सवार होकर जाने लगे तो स्कॉर्पियो सवार युवक ने बड़े-बड़े पत्थर वाहन पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर उक्त कार चालक ने उस युवक पर कार चढ़ा दी और उसे पीछे धकेलते हुए वहा से चले गए। वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर मौजूद युवक युवतियों को थाने ले आई। रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कि विवाद करने वाले युवक युवतियों ने देर रात्रि आपस में समझौता कर लिया। वहीं पुलिस ने अपनी ओर से तीनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *