डीएम का एक्शन: यूयूएसडीए के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग

Ruchi negi… शहर में यूयूएसडीए के निर्माण कार्यों की जिला प्रशासन ने मानिटरिंग शुरू कर दी है। अब प्रशासन आगे से निर्माण कार्यों की अनुमति तभी देगा। जब आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कई खामियां मिली।

गुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक कुमकुम जोशी ने मोथोरावाला, हर्रावाला, कुआंवाला, मियांवाला, बंजारावाला, कैनाल रोड, रायपुर, मोहकमपुर में यूयूएसडीए के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में यूयूएसडीए की ओर से सीवर एवं पेयजल लाइन बिछाने का निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्रवासियों ने निर्माण की खराब गुणवत्ता पर शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण टीम क्षेत्र में रवाना की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने निर्माणदायी संस्था की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जिलाधिकारी ने यूयूएसडीए को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को आमजन की सुविधा को देखकर किया जाए। सड़क पर गड्ढे खुले न छोड़े, निर्माण सामग्री फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ठीक न होने पर आगे से निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:   बटर फेस्टिवल में राधा-कृष्ण के साथ ग्रामीणों ने खेली दूध, दही, मक्खन की होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *