Ruchi negi… मशहूर हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया (घन्ना भाई) का आज निधन हो गया। पिछले पांच दिनों से तबियत बिगड़ने पर उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने दोपहर को अंतिम सांस ली। उनके निधन पर फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने शोक जताया है।
मूल रूप से 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में जन्मे घनानंद का परिवार वर्तमान में छह नंबर पुलिया क्षेत्र में रहता है। बीते छह फरवरी को तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर थे। आवाज सुने पहाड़ की कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि घनानंद को पूर्व में भी पेसमेकर लगाया था। उसके बाद से वे अस्पताल से नियमित हृदय संबंधी जांच करा रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। सामान्य जांच के लिए वे अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चाप चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता गया।अंतिम संस्कार कल होगा।
उत्तराखंड को हंसाने वाला सबको रुलाकर चले गया
