Ruchi negi…. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक ने पुरुष नर्सिंग अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया। महिला चिकित्सक की शिकायत के बाद एम्स चिकित्सकों ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सक आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एम्स प्रशासन से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर चिकित्सक शांत हुए।
दरअसल , घटना सोमवार की है महिला चिकित्सक का आरोप है कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने आपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की। कहा कि सतीश कुमार को उन्होंने ड्यूटी संबंधी कार्य के लिए कहा, जिस पर वह चिल्लाया। इसके बाद उसने अनुचित तरीके से स्पर्श करने का प्रयास किया। महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि सतीश ने उन्हें व्हाट्सअप पर अनुचित संदेश भी भेजे और फांसी की फोटो भेजकर मानसिक उत्पीड़न भी किया। महिला चिकित्सक ने एम्स की आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में भी शिकायत की है। मंगलवार को साथी चिकित्सकों को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने प्रदर्शन किया और कई घंटे तक आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है। एम्स प्रशासन की ओर से कार्रवाई को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आरोपी नर्सिंग आफिसर सतीश कुमार को निलंबित किया जाएगा।