Dehradun….आठवीं राज्य सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग में बास्केटबाल के मुकाबले खेले गए। प्रदेश भर से 25 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में 16 एवं महिला वर्ग में नौ टीमें शामिल रही। टीमों ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज यानि रविवार को बास्केटबाल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
शनिवार को परेड ग्राउंड स्थित बास्केटबाल कोट में जिला बास्केटबाल एसोसिएशन देहरादून की ओर से दो दिवसीय आठवीं राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी अभिषेक राय (ओएनजीसी), सुरेश रनौत (ओएनजीसी), श्री राम स्कूल के खेल प्रमुख डा. निवेदिता रनौत ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग में देहरादून ने उधमसिंह नगर को 32-6, पौड़ी ने रुड़की को 17-15, मसूरी ने डीआइटी को 20-4 के अंतर से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में हरिद्वार ने नैनीताल को 37-29, मसूरी ने टिहरी को 33-11, उधमसिंह नगर ने चमोली को 21-20, अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ को 30-16, डीयू ने ऋषिकेश को 40-2, पौड़ी ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय को 28-18, देहरादून ने डीआइटी को 38-16, रुड़की ने अल्मोड़ा को 29-16, मसूरी ने पौड़ी को 35-16, हरिद्वार ने ऋषिकेश को 29-12 के अंतर से हराया। देहरादून जिला बास्केटबाल एसोसिएशन की महासचिव शैलजा असवाल भृगुवंशी ने बताया आज यानि रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव मनदीप ग्रेवाल, दिनेश असवाल, अंकित मलिक, गौतम चौहान आदि मौजूद रहे।
