स्वयं सिद्धा संस्था ने बुजुर्गों को जरूरत सामग्री देकर कमाया पुण्य

Ruchi negi….स्वयं सिद्धा एक्स ओएनजीसी आफिसर्स वाइव्स संस्था ने प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को जरूरत की सामग्री आटोमेटिक वाशिंग मशीन, गीजर, खाद्य सामग्री वितरण की गई। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों की कुशक्षेम पूछी। साथ ही बुजुर्गों ने वृद्धा आश्रम में मिल रही सुख सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
बुधवार को डालनवाला नेहरू रोड स्थित प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में स्वयंसिद्धा एक्स ओएनजीसी आफिसर्स वाइव्स के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी। संस्था की सचिव स्वीटी क्लेर ने बताया 82 हजार रुपये की धनराशि से एक आटोमेटिक वाशिंग मशीन, 29 थर्मल जग, तीन गीजर, फल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। इसके अलावा दाल, चावल, सूप पैकेट्स, बिस्किट, रेवड़ी, कोल्ड क्रीम, आंवला तेल, तौलिए, मक्खन, फ्रूटी, नहाने के साबुन आश्रम प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। बताया समय-समय पर शहर के आश्रम में जरूरतमंदों को संस्था की ओर से मदद दी जाती है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष मंजू चौधरी, उपाध्यक्ष अंजू रावत, पैटर्न दिव्या पांडे, एग्जीक्यूटिव टीम के अरुणा, सुषमा, अनिता, मीनू, प्राची, प्रीति, मीनाक्षी, प्रमिला, प्रभा जोशी, प्रभा नांगिया, शिखा, सरिता, नीलम, दीपांशी, शबनम रीता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   हरियाणा के कारोबारी की कार से टप्पेबाजी

इन बच्चों का रहा अहम योगदान
स्वयं सिद्धा एक्स ओएनजीसी आफिसर्स वाइव्स संस्था की ओर से प्रेमधाम सहयोग के दौरान देविका, पलक, निकिता, अंजली, रूफिशा, टोबा, बुशरा, अजमेरी, रिंकी, मनीषा, सोनाली, स्नेहा, दीपांशी, कोमल, वंशिका, नेहा, खुशी, आरती, शालिनी, पुष्पा, निधि और फरहा ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *