आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्प्लाइज फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी सुशीला खत्री

Ruchi negi …मेहनत और लगन से उत्तराखंड में आंगनबाड़ी बहनों की हक की लड़ाई लड़ रही सुशीला खत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। विगत माह राजस्थान के जयपुर में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में सुशीला की कार्यशैली को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने फैसला लिया।

गुरुवार को हरिद्वार भगवानपुर में आयोजित उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी ने सुशीला के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनका सम्मान समारोह किया गया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष कविता चौधरी ने किया। कविता ने बताया सुशीला को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। उन्होंने हमेशा निश्वार्थ भाव से आंगनबाड़ी बहिनों के लिए कार्य किया है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष हरिद्वार नारसन से अंजू पाल, भगवानपुर ब्लाक जौली सैनी आदि मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:   बटर फेस्टिवल में राधा-कृष्ण के साथ ग्रामीणों ने खेली दूध, दही, मक्खन की होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *