स्ट्रीट डॉग का मामला पहुंचा थाना

Haridwar….. कालोनी, सड़कों पर घूम रहे स्ट्रीट डॉग पालने वाली एक महिला का क्षेत्र के लोगों से विवाद हो गया। महिला ने मौके पर मीडियाकर्मी बुलाए। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उनके साथ मीडिया कर्मियों ने अभद्रता की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, फेरुपुर गांव की गोकुल सिटी निवासी एक महिला ने अपने घर में 10 से 15 कुत्ते पाले हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने पूरे गांव के कुत्ते इकट्ठा कर उन्हें पाला हुआ है। अक्सर कुत्तों का झुंड गली के बाहर घूमता है और स्कूल आने जाने वाले छात्रों और महिलाओं का पीछा करता है। जिससे ग्रामीण परेशान है और लंबे समय से कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं। इसी बात को लेकर शनिवार का महिला का कुछ ग्रामीणों से विवाद हो गया। महिला ने अपने समर्थन में हरिद्वार से एक महिला समेत दो कथित मीडियाकर्मियों को बुलाया। आरोप है कि आपसी कहासुनी के दौरान कथित मीडियाकर्मी ने एक ग्रामीण के साथ मारपीट कर दी। जिससे हंगामा खड़ा हो गया और काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्राम प्रधान मीनू सैनी के पति अमित सैनी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल घर में कुत्ते पालने वाली महिला और दोनों कथित मीडियाकर्मियों को थाने ले गई। इस मामले में पड़ोस की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस से अपनी कॉलोनी से कुत्ते निकलवाने की मांग भी की। पथरी थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि नशे में बताई जा रहे आरोपित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *