Dehradun…. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत आरटीओ प्रवर्तन ने शहरवासियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। दो पहिया वाहन पर स्वजनों के साथ सफर कर रहे बच्चों को हेलमेट पहनाया गया। वहीं स्वजनों को नाबालिग बच्चों को वाहन न थमाने को लेकर अपील की गई।

एक जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत हुई है। मंगलवार को हाथी बड़कला, दिलाराम चौक, गढ़ी कैंट की सड़कों पर आरटीओ प्रवर्तन डा. अनीता चमोला के निर्देश पर परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत एवं प्रज्ञा पंत के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जो दो पहिया एवं चार पहिया वाहन यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए मिले। उनको पुष्प गुच्छ एवं उपहार से सम्मानित किया गया। दो पहिया वाहन पर स्वजनों के साथ बैठे जिन बच्चों ने हेलमेट नहीं पहना था। उनको हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। चमोला ने बताया एक से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा। वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क संकेतों के अनुपालन का पाठ पढ़ाया जाएगा।
