एम्स में सिक्योरिटी शुल्क से तीमारदारों को राहत

Ruchi negi….अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में तीमारदारों के लिए प्रस्तावित पास में व्यवस्था में अब 100 रुपये सिक्योरिटी शुल्क नहीं लिया जाएगा। सिक्योरिटी शुल्क को लेकर कई संगठनों के विरोध व आंदोलन की चेतावनी के बीच एम्स प्रशासन ने पास व्यवस्था में सिक्योरिटी शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान में सुरक्षा की दृष्टि असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने के उद्देश्य से पास व्यवस्था लागू की जाएगी। तीमारदारों के लिए पास निश्शुल्क जारी होंगे। पूर्व में पास व्यवस्था में 100 रुपये सिक्योरिटी राशि के रूप में लेने की योजना थी, जिसे मरीज डिस्चार्ज होने पर रिफंड कर दिया जाता। लेकिन, आमजन हित में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने संबंधित विभाग को सिक्योरिटी राशि का प्राविधान हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रक्रिया को सरल व सुलभ बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें:   सहस्त्रधारा में मारपीट का वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *