Dehradun…आठवीं राज्य सीनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला महिला एवं पुरुष वर्ग में देहरादून ने जीता। चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 25 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें महिला वर्ग में नौ और पुरुष वर्ग की 16 टीमें शामिल थी।
रविवार को परेड ग्राउंड में जिला बास्केटबाल एसोसिएशन देहरादून की दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया गया।मुख्य अतिथि हरिद्वार बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नायर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला देहरादून एवं मसूरी के बीच खेला गया। देहरादून ने 43-39 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला देहरादून एवं हरिद्वार के बीच खेला गया। देहरादून ने 55-53 के अंतर से मुकाबला जीता। देहरादून जिला बास्केटबाल एसोसिएशन की महासचिव शैलजा असवाल भृगुवंशी ने बताया दो दिवसीय मुकाबले में प्रदेशभर की टीमों ने दमखम दिखाया। लेकिन फाइनल मुकाबले में महिला एवं पुरुष वर्ग में देहरादून को सफलता मिली। बताया विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बजाज, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी सुरेश रनौत, उत्तराखंड राज्य बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव मनदीप ग्रेवाल, दिनेश असवाल आदि मौजूद रहे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता दून का दिल
