Dehradun : एसटीएफ ने छह साल से फरार चल रहे फर्जी काल सेंटर के संचालक को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपित घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था और उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि वर्ष 2019 में पटेलनगर में भूपिंदर सिंह बिंद्रा, लीगल एडवाइजर माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन कंपनी ने सूचना दी थी कि पटेलनगर क्षेत्र में माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक की ओर से फर्जी काल सेंटर खोला है। जहां से देश-विदेश में लोगों को माइकोसाफ्ट कंपनी की सेवाएं देने के लिए अपनी कंप्यूटर एप्लीकेशन इंस्टाल करने के लिए राजी करते हैं और उनके कंप्यूटर में कुछ खराबी कर उन्हें सुधारने के लिए सेवाएं लेने को मजबूर करते हैं। पीड़ितों के कंप्यूटरों का रिमोट कंट्रोल एक्सेस कर डेटा चोरी कर लेते हैं और कंप्यूटर वायरस डालकर पीड़ितों के कंप्यूटर व इंटरनेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके बाद उन लोगों से माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम पर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारी मात्रा में धनराशि वसूलते हैं।
शिकायत के संबंध में पटेलनगर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित रंजन कुमार व मयंक बंसल को गिरफतार कर लिया, लेकिन काल सेंटर का मुख्य सरगना व मालिक प्रवीन कुमार निवासी रामगढ़, झारखंड फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन सफलता हासिल नहीं मिल रही थी। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।
नोएडा से दबोचा फर्जी कॉल सेंटर संचालक
