Ruchi negi चमोली जिले के जोशीमठ निवासी लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। योगेन्द्र की नियुक्ति को लेकर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बधाई दी है
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि देश की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। जनरल डिमरी ने भारतीय सेना में रहते हुए देश के लिए अहम भूमिका निभाई है। सेवा निवृत्ति के बाद सरकार ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौपी है। उन्हें बेहतर सैन्य सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।
डॉक्टर बृजेश सती के हवाले से
-जोशीमठ रवि ग्राम के निवासी योगेन्द्र डिमरी के पिता मेजर भुवन चंद डिमरी सेना में थे । उनका भाई नौ सेना में हैं, बहन मेडिकल कोर में थी। इनका पूरा परिवार सेना में है। लेफ्टिनेंट जनरल पद से रिटायर्ड योगेन्द्र सेंट्रल कमांडेंट लखनऊ में थे।