Uttarkashi….चिन्यालीसौड़ के बनचौरा से बड़ेथी की ओर आ रहा डंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे मोर्गी गांव के पास मोटरमार्ग पर गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सूचना मिलते ही 108 सेवा मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया।
रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे डंपर बनचौरा से बड़ेथी की ओर चला था, जो कि मोर्गी गांव के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। वाहन चालक संजय थापा निवासी धारावाली, आर्केडिया ग्रांट मोइन्वे वाला देहरादून की मौत हो गयी, जबकि चंदन महतो निवासी वैरिया विवारी टोला बेतिया बिहार, वीर महतो निवासी लालगढ़ बेतिया बिहार, प्रकाश चौहान निवासी कंडीसौड़ थाना छाम जिला टिहरी घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ उपचार के लिए भेजा।