पुलिस की बड़ी कामयाबी पकड़ा गया महिला, पुरुष का हत्यारा

देहरादून: 26 नवंबर को वसंत विहार स्थित परवल रोड पर नाले से महिला व पुरुष के शव मिलने के मामले की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। लोडर चालक ने दोनों को टक्कर मारी थी। पकड़े जाने के डर से व पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से आरोपित ने दाेनों के शव नाले में डाले दिए। वाहन के हेडलाइट के शीशे के टुकड़े से पुलिस आरोपित तक पहुंची और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को परवल रोड के किनारे नहर में एक महिला व पुरुष के शव मिले थे। मृतकों की पहचान हेमलता निवासी पीतांबरपुर वसंत विहार और संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला वसंत विहार के रूप में हुई। दोनों की काल डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं था। वहीं मृतक के स्वजनों ने भी किसी पर कोई शक व किसी से रंजिश होना नहीं बनाया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि किसी भारी वस्तु से टकराने की दोनों की मृत्यु हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया व लोगों से पूछताछ की गई। घटनास्थल पर एक वाहन के हेडलाइट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर पुलिस वाहन तक पहुंची। बुधवार को पुलिस ने आरोपित शाहरुख निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड सहारनपुर को हरबंसवाला टी स्टेट के पास से गिरफतार् कर लिया।
आरोपित ने बताया कि उसकी बाईं तरफ की हेडलाइट खराब पड़ी हुई थी। घटना की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंधेरा होने के चलते पैदल जा रहे एक महिला व पुरुष को टक्कर लग गई। महिला नाली में गिर गई जबकि पुरुष सड़क किनारे गिर गया। पकड़े जाने के डर से उसने व्यक्ति के शव को भी महिला के साथ नाली में फेंक दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *