Dehradun…. सहसपुर स्थित जेबीआईटी कालेज में बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय छात्र मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला था। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया। पुलिस सुसाइड की जांच में जुट गई है।
बिहार के गया निवासी शिवम कुमार सिंह 22 जेबीआईटी कालेज में बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र था। जिसका शव कमरे में मिला। मंगलवार को करीब 2.19 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जीबीआईटी कालेज के पास बनी बिल्डिंग में शिवम कुमार रहता था। जो आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। उस कमरे का वहां निवासरत छात्रों द्वारा दरवाजा तोड़कर खोला गया । तो शिवम कुमार कमरे में पंखें से लटका हुआ मिला। जिसे एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया गया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। छात्र शिवम कुमार एक महीने से अपने घर गया बिहार में था। दो दिन पहले ही देहरादून लौटा था।
