Haridwar…सहारनपुर से मजदूरी करने कर्णप्रयाग जा रहे मजदूरों से भरी मैक्स गाड़ी ज्वालापुर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में 13 यात्री सवार थे। हादसे में 11 मजदू घायल हो गए। जिनको स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस का मुताबिक, सहारनपुर के अलग-अलग गांव से कुछ मजदूर सोमवार शाम मैक्स वाहन में कर्णप्रयाग के लिए रवाना हुए थे। ज्वालापुर में हाईवे पर चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई। राहगीरों से हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनास्थल से मैक्स गाड़ी को हटवाकर यातायात सामान्य किया गया।
हादसा, मैक्स वाहन हाइवे पर पलटी,11 मजदूर घायल
