ऋषिकेश: देहरादून से संचालित होने वाली इंदौर और उज्जैन एक्सप्रेस अब लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी यह दोनों गाडियां अब तीन व छह जनवरी से देहरादून के बजाय योगनगरी ऋषिकेश से संचालित होंगी।
गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस का प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन बदल दिया गया है। अभी तक की यह रेलगाड़ी देहरादून से इंदौर के बीच मंगलवार व बुधवार को संचालित होती है। मगर, अब तीन जनवरी से यह रेलगाड़ी लक्ष्मीबाई नगर से योग नगरी के बीच संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14317 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन भी छह जनवरी से शुक्रवार व शनिवार को देहरादून के बजाय योगनगरी ऋषिकेश से आरंभ होगा। यह ट्रेन भी अब उज्जैन के बजाय लक्ष्मीबाई नगर जंक्शन तक सफर करेगी। यानी उज्जैन एक्सप्रेस व इंदौर एक्सप्रेस अब लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस के नाम से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार तथा शुक्रवार तथा शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 14309 अब लक्ष्मीबाई नगर से सायं 3:25 पर योगनगरी ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सायं 6:45 पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। यह गाड़ी योगनगरी ऋषिकेश से प्रातः 6:15 पर रानी लक्ष्मीबाई नगर के लिए रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 14317 उज्जैन-देहरादून के स्थान पर लक्ष्मीबाई-नगरयोग नगरी ऋषिकेश के बीच संचालित होगी। यह रेलगाड़ी भी लक्ष्मीबाई नगर से सायं 3:25 पर योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन 6:45 पर योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी तथा अगले दिन प्रातः 6:15 पर योगनगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के लिए संचालित होगी। इन दोनों रेलगाड़िया का रूट हरिद्वार से आगे पूर्व की भांति रहेगा। योगनगरी ऋषिकेश के बाद यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, कोलारस, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा, बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, पचोर रोड, शाहजहांपुर, मक्सी जंक्शन, उज्जैन से देवास होते हुए लक्ष्मीबाई नगर को जोडेंगी।