देहरादून: आतंकी संगठनों से जुड़े पंजाब के आतंकी अर्शडाला के करीबी को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अर्शडाला मूल रूप से मोगा जिले के डाला गांव का रहने वाला है, जोकि कनाडा में रहता है और उस पर पंजाब में आतंकी फंडिंग, सीमा पार से हथियारों की तस्करी सहित कई टारगेट किलिंग करने का आरोप है। सितंबर 2023 में कनाडा में अर्शडाला के करीबी सुखविंदर गिल उर्फ सुक्खी दुनेकी की हत्या हो गई थी, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी।
अर्शडाला को शक था कि इस हत्या में लॉरेंस विश्नोई गैंग की मदद पंजाबी संगीत उद्योग जगत के सितारे एली मंगत निवासी पंजाब ने की थी। इसलिए अर्शडाला एली मंगत की हत्या करवाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने शूटर राजप्रीत उर्फ राजा उर्फ बम को तैयार किया। 26 नवंबर को दिल्ली स्पेशल सेल ने राजप्रीत सहित उसके चार अन्य शूटरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों ने बदमाश सुशील कुमार निवासी ग्राम टिकोला थाना मंगलौर जिला हरिद्वार का नाम बताया। सोमवार को एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश अलग-अलग गिरोह को हथियार भी सप्लाई करवाता था।