Haridwar….रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कालोनी में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। छह माह पहले विवाह के बंधन में बंधी थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार शिवलोक कालोनी में एस-18 निवासी संदीप पांडेय बहादराबाद क्षेत्र में एक संस्थान की लेबोरेटरी में काम करता है। छह महीने पहले पूर्वी चंपारण बिहार निवासी निक्की कुमारी से संदीप की शादी हुई थी। शनिवार को निक्की ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। जानकारी मिलने पर परिवार में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी और रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुए नव विवाहिता के शव को नीचे उतरवाया। मायके वालों को सूचना देने के बाद पुलिस ने हरिद्वार तहसील से नायब तहसीलदार को बुलाकर शव का पंचनामा भरवाया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि संदीप पांडेय का परिवार भी मूल रूप से पूर्वी चंपारण बिहार का निवासी है। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवविवाहिता ने मौत को लगाया गले, छह माह पहले हुई थी शादी
