Haridwar… साइबर अपराध के प्रति आमजन के जागरूक होने के बाद चैन स्नेचर ने अपराध के नए तरीके तलाशने शुरू कर दिए हैं। मामला कनखल क्षेत्र का है। जहां राह चलते महिला को पहले आदर सत्कार के साथ दुआ सलाम किया। फिर कान से दोनों बाली झपट्टा मारकर ले गए। महिला के कान जख्मी हो गए। पुलिस ने आरोपित की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। देर रात पुलिस को लिखित शिकायत दी गई।
बुधवार को पुलिस के मुताबिक, कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी रमेश की पत्नी शीतल बुधवार रात मंदिर से पूजा कर जैसे ही घर की ओर लौट रही थीं, तभी गली में खड़े एक युवक ने उन्हें नमस्ते करने के बहाने पास बुलाया। बात करने का बहाना बनाकर उसने अचानक झपट्टा मारा और दोनों कानों की बालियां खींच लीं। बालियां खींचे जाने के दौरान महिला के कान बुरी तरह जख्मी हो गए और वह दर्द से चीख पड़ीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। तब तक आरोपित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। हुलिया जानने के लिए एक पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।