Ruchi negi…विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम जमुण में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे ग्राम जमूण निवासी अजय भदूला ने बताया कि गांव के ही राजू भदूला की पत्नी गुड्डी देवी (55) को बाघ घर के आंगन से उठा ले गया। बताया कि काफी तलाश के बाद घर से कुछ दूर झाड़ियों में गुड्डी देवी का अधखाया शव मिला। उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से बाघ का आतंक है। इस संबंध में कई बार वन विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन, विभाग ने सुध नहीं ली।
इधर, कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि ग्राम जमुण में महिला पर वन्य जीव के हमले की सूचना के बाद संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया है। बताया कि प्रभावित क्षेत्र में टीम से संपर्क न हो पाने के कारण पूरी स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय टीम गांव में ही थी।
महिला को आंगन से उठा ले गया बाघ
