
बटर फेस्टिवल में राधा-कृष्ण के साथ ग्रामीणों ने खेली दूध, दही, मक्खन की होली
Uttarakashi….दयारा बुग्याल में दूध, मक्खन और मट्ठे की अनूठी होली का लोकपर्व अंढूड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊं की थाप पर रासौ-तांदी नृत्य करते हुए एक दूसरे के साथ दूध, मक्खन और मट्ठे की होली खेली। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पर्व का शुभारंभ देव डोलियों की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।…