
गंगोत्री-गोमुख ट्रैक रूट पर्यटकों के लिए खोला
Uttarakashi….लंबे इंतजार के बाद शनिवार को गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर्यटक, ट्रैकर व पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए हैं। एक अप्रैल को ट्रैक रूट खोला जाना था। लेकिन ट्रैक रुट पर हिमखंड की वजह से जगह-जगह क्षतिग्रस्त था। गंगोत्री से 18 किमी लंबा गंगोत्री-गोमुख ट्रैक रुट शुरु होता है। देश की सदानीरा गंगा नदी का उद्गम स्थल…